How to write a love letter (प्रेम-पत्र कैसे लिखे) in hindi
अपने love-letter in hindi को स्पेशल फील करने के लिए आपको उसमे अच्छे words का use करना बहुत जरूरी होता है ! letter कुछ इस तरह का लिखा होना चाहिए की reader की आँखों में ख़ुशी के आसू आ जाये ! कुछ चीजे है जिनका love letter लिखते समय ध्यान रखना विशेष आवश्यक है. SENSIBLE-CONTENT हो?आप जो letter लिख रहे है वह किसी का कॉपी/पेस्ट नहीं होकर रियलिटी से भरा होना चाहिए, और उसमे पढने वाले को समझदारी भी दिखनी चाहिए क्योंकि इनके बिना letter का effect ही समाप्त हो जाता है ! जो भी बाते और चीजे पत्र में लिखी गयी है वह पढने वाले को real-feel होनी चाहिए और उसे लगना चाहिए की यह दिल से लिखा गया है. ELEMENT OF SURPRISE?अपने पत्र में अपने साथी को कंही भी किसी गिफ्ट देने का hint नहीं दे इससे उसका क्योंकि ऐसा करने से उसका CRAZE ही ख़त्म हो जाता है और आपको RESPONSE में कुछ apposite भी मिल सकता है ! कई बार पत्र के साथ कुछ गिफ्ट भेज देना सही भी माना जाता है. बहुत-ज्यादा तारीफ़ न हो?अपने पत्र में आपकी और से अपने साथी की बहुत ज्यादा तारीफ़ नहीं की गयी हो, उसकी beauty के बारे में बहुत ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर लिखना भी सही नहीं ...