Announcement letter in hindi - घोषणा पत्र कैसे लिखे
Announcement letter सामान्यतया किसी घोषणा के सम्बन्ध में use किया जाता है ! यह किसी व्यक्ति की education, किसी service से retirement या pregnancy आदि की जानकारी के बारे में भी हो सकता है ! कई बार यह घोषणा पत्र किसी नए business या फिर कोई नयी tradition शुरू करने के बारे में भी हो सकता है ! यह easy language में लिखा जाता है जिससे reader उन बातो को अच्छी तरह से समझ सके जो आप उसे बताना चाहते है ! इसके लिए आपको पहले से ही सारी चीजो का एक map या frame तैयार करना होता है जिसमे उसकी detail और refrence जुड़ा हुआ हो ! Example of announcement letter:- from ……….. Date………. To …………….. Subject:- (mention the purpose) Dear sir/mam में ...........(स्वयं का नाम ) अपनी शादी के बारे में आप सबको बताने के लिए यह पत्र लिख रहा हु ! मुझे यह बताते हुए बहुत ही प्रसन्नता हो रही है की जल्दी ही मेरी शादी होने जा रही है ! जैसे ही शादी की तारीख और जगह निश्चित होती है में सबको यह सुचना भी जल्द ही दे दूंगा ! आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो इसलिए मैंने यह सुचना आपको सबसे पहले दी है ताकि आप अपनी व्यवस्था बना सके ! मुझे आप...