Posts

Death Certificate form in Hindi - मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र?

यदि आपके घर परिवार में किसी व्यक्ति विशेष की मृत्यु हो गई है तो आपको उसका मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जरुर बनवाना चाहिए ! यह मृत्यु बहुत काम आता है ! इस पोस्ट में हम आपको मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन (form) करने के लिए प्रार्थना पत्र उपलब्ध करवा रहे है ! इसमें आप मरने वाले की पूरी जानकारी सही से भर के इसे जमा करवा दें कुछ ही समय में आपको आपकी पंचायत यह Death Certificate बना कर दे देगी ! इसका उपयोग आप किसी भी सरकारी और गैर सरकारी कार्यों में कर सकते है. कहाँ से डाउनलोड करें मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन फॉर्म? मृत्यु प्रमाण पत्र या Death Certificate From डाउनलोड करने के लिए हमने निचे लिंक दिए है ! इसमें आपको एक PDF फाइल प्राप्त होगी जिसमे दो तरह के फॉर्म है जो की Hindi Language में आपको वो दोनों ही डाउनलोड करके प्रिंट निकालना है और उपयोग में लेना है. Death Certificate - मृत्यु प्रमाण पत्र? Application form संबधित अन्य लेख: प्रेम पत्र आभार पत्र? स्वीकृति पत्र? चरित्र प्रमाण पत्र? इस्तीफ़ा/ त्यागपत्र? घोषणा पत्र कैसे लिखे छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र? राश...

Rashan Card Form in Hindi - राशन कार्ड आवेदन पत्र?

इस पोस्ट में हम आपको  Rashan card  का Application form की PDF फाइल उपलब्ध करवा रहे है या  राशन कार्ड  बनवाने के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध करवा रहे है जिसे भरकर पंचायत समिति में जमा करवाने पर आपको आपका राशन कार्ड मिल जायेगा ! यहाँ हम जो  Rashan Card form  उपलब्ध करवा रहे है वो Hindi भाषा में है तो यदि आपको किसी और भाषा में चाहिए तो आप गूगल पर उसी भाषा में खोजें ! इस पोस्ट में जो फॉर्म है है वो सभी राज्यों के लिए हमने अलग-अलग करके डाला है तो आप अपने राज्य का ही फॉर्म डाउनलोड करें वरना आपका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा और आप राशन कार्ड बनवाने से वंचित भी रह सकते है. राशन कार्ड के क्या क्या उपयोग है? वैसे देखा जाये तो आपका राशन कार्ड आपके पुरे परिवार का पहचान पत्र है (यदि इसमें व्यक्ति नाम है तो) आप राशन कार्ड को हर जगह उपयोग में ले सकते है जैसे : गेहू, चावल, शक्कर तथा एलपीजी, केरोसेन खारिदने के लिए; बैंक अकाउंट खोलने के लिए; स्कूल-कॉलेज में; कोर्ट-कचेहरी में; मतदान कार्ड बनाने के लिए; Sim card खरीदने के लिए; Passport बनाने के लिए; ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आद...

Birth Certificate Application in Hindi - जन्म प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन पत्र?

इस पोस्ट में हम आपको दो चीजें उपलब्द करवा रहे है सबसे पहला तो  Birth certificate (जन्म प्रमाण-पत्र)  प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र  (Application format)  और दूसरा Birth certificate का PDF जिसे आप निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है. पीडीऍफ़ में जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन पत्र के साथ प्रमाण पत्र का खाली फॉर्मेट भी उपलब्ध है जिसे आप Download करके प्रिंट निकल कर उपयोग में ले सकते है. Birth Certificate Application Format in Hindi: श्री मान तहसीलदार साहब जयपुर विषय :- संलग्न शपथ पत्र तस्दीक कर लौटाने बाबत ! श्री मानजी, सदर निवेदन है की मुझे प्रार्थी श्री......................................................................................ने दिनांक......................................को.........................पर एक जीवित पुत्र/पुत्री नामत:............................................. को जन्म दिया ! जिसका की मैं जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहता हूँ ! अत: श्री मानजी से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन है की प्रार्थना पत्र के साथ सलग्न शपथ पत्र को तस्दीक कर लौ...

Character Certificate in Hindi - चरित्र प्रमाण पत्र?

इस पोस्ट में आपको  चरित्र प्रमाण पत्र  ( Character Certificate ) का Format कैसे होता है जानने को मिलेगा ! अक्सर कई जगहों पर चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता की पड़ती है ! वैसे तो यह सभी स्कूल और पंचायत में मिल जाता है ! लेकिन यदि आपको वहां नहीं मिलता है तो आप यहाँ से Character Certificate का फॉर्मेट डाउनलोड कर सकते है ! निचे हमने इसके लिए प्रार्थना पत्र का फॉर्मेट दिया है और प्रमाण पत्र का फॉर्मेट Download करने का लिंक दिया है. Character Certificate format in Hindi: चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) यह प्रमाणित किया जाता है की श्री/श्री मति.................................पुत्र/पुत्री श्री................................ .................निवासी..............................को मैं व्यक्तिगत रूप से जनता हूँ तथा मेरी निजी जानकारी के अनुसार इसका नेतिक चरित्र उत्तम है ! में इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ ! दिनांक                                         ...

Application for Succession Certificate - उत्तराधिकार प्रमाण पत्र आवेदन पत्र?

इस पोस्ट में हम जानेंगे  उत्तराधिकार प्रमाण पत्र  ( Succession Certificate ) के लिए अपने ग्राम पंचायत के सरपंच को  प्रार्थना पत्र/आवेदन पत्र  ( Application letter in Hindi ) कैसे लिखा लिखा जाता है ! यहाँ आप अपनी पूरी जानकारी भरने के बाद ही इसे अपने सरपंच को देवें. तो चलिए शुरू करते है. सेवामें, श्री मान सरपंच महोदय, ग्राम पंचायत निमोला, पं.स. टोंक ! विषय:- उत्तराधिकारी/वारिशनामा प्रमाण पत्र जारी करवाने बावत! महोदय, उपरोक्त विषयान्तगर्त अनुरोध है की मैं प्रार्थी जिसके पिताजी/माताजी/दादाजी/दादीजी/चाचाजी/चाचीजी या..................................की मौत होने के उपरांत उनके उत्तराधिकार हेतु वरिशनामा/कुर्सीनमा की आवश्यकता है जिसके वारिशान का विवरण इस प्रकार है:- स्व. श्री/श्रीमती.....................................पुत्र/पत्नी श्री......................................जाती........................निवासी............................ ........मौत दिनांक.................? चूँकि दिवंगत व्यक्ति आपकी ग्राम पंचायत क्षेत्र का मूल निवासी था, अत: अनुरोध है की उसके उत्तराधिकारी स्पष्ट...

Application for Non-objection certificate - अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने बाबत?

इस पोस्ट में हम सरपंच को  अनापत्ति प्रमाण पत्र  ( Non-objection certificate ) के लिए प्रार्थना पत्र ( Application letter ) लिखना सीखेंगे ! यहाँ मेने Format को पूरी तरह से खली छोड़ दिया है इसमें आप अपने गाँव/सहर का नाम भरें और बाकि की जानकारी निचे भरें ! तो चलिए शुरू करते है. सेवामें, श्री मान सरपंच महोदय, ग्राम पंचायत निमोला, पं.स. टोंक ! विषय:- अनापत्ति प्रमाण पत्र जरी करने बाबत! महोदय, उपरोक्त विषयान्तर्गत अनुरोध है की मैं प्रार्थी ग्राम पंचायत निमोला के ग्राम मोहन पूरा की आबादी/निजी कृषि भूमि मैं स्थायी निवास बनाकर परिवार सहित निवास कर रहा/रही हूँ ! मुझे पानी/बिजली के घरेलु/व्यवसायिक/कृषि कनेक्शन हेतु ग्राम पंचायत द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है ! इच्छित कनेक्शन के स्थान तथा आस पास का विवरण इस प्रकार है:- (नक्षा) मेरे द्वारा इच्छित कनेक्शन का स्थान ग्राम पंचायत के अधिकार क्षेत्र आबादी भूमि/निजी कृषि भूमि में ही स्तिथ है ! अत: मुझ प्रार्थी को बजली/पानी के घरेलु/व्यावसायिक/कृषि कनेक्शन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जरी करने की कृपा करें ! किसी भी प्रकार की गलत ज...

Letter for Municipal Corporation in Hindi - नगर निगम को प्रार्थना पत्र?

इस पोस्ट में हम नगर पालिका के प्रधान को मुहल्ले की सफाई ठीक ढंग से न होने की शिकयत करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र  (Application letter to municipal)  लिखना सीखेंगे. यह बहुत ही उपयोगी है यदि आपके मुहल्ले में साफ़ सफाई ठीक ढंग से नहीं हो रही है तो आप भी इसमें बदलाऊ करके अपने नगर पालिका के प्रधान को पत्र भेज सकते है तो चलिए शुरू करते है. प्रतिष्ठा मैं, प्रधान महोदय, नगर पालिका कमेटी, मथुरा ! श्री मान जी, नम्र निवेदन है की हम कृष्ण नगर मुहल्ले के निवासी अपने मुहल्ले की दुर्दशा की और आपका ध्यान दिलाना चाहते है ! हमें पूर्ण विस्वास है की आप हमारी प्रार्थना की और अवश्य ध्यान देंगे ! हमारे मुहल्ले में सफाई का कोई प्रबंध नहीं है ! लगता है की इस मुहल्ले में कोई सफाई कर्मचारी ही नियुक्त नहीं है ! यदि नियुक्त है तो वह कभी सफाई करने के लिए उधर आता ही नहीं है ! इसका परिणाम यह है की घरों की गंदगी गली में इकट्टा होती जाती है ! उनकी सफाई ही नहीं हो सकती और सफाई न होने के कारण उनमे कूड़ा-कर्कट फंसा रहता है जिससे गन्दा पानी नालियों से निकलकर गली में इधर-उधर इकट्टा हो जाता है जो मच्छर और मक्खियों...