Posts

Showing posts with the label Bhulekh

UP Bhulekh, Khasra and Khatoni Step by Step Guide in Hindi

अगर आप Uttar Pradesh यानि UP के निवासी हैं और अपनी जमीन से संबधित यानि Bhulekh, Khasra और Khatoni की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो मेरे भाई आप बिलकुल सही जगह पर आये हो. यहाँ पर में आपको Step by Step पूरी जानकारी दूंगा जिससे आप अपनी जमीन से जुडी हर जानकारी प्राप्त कर पाएंगे. मेरे कई उत्तर प्रदेश के भाई UP Bhulekh से जुडी जानकारी के लिए Google बाबा का दरवाजा खटखटाते हैं लेकिन कई बार उनको सही जानकारी नहीं मिलती लेकिन आपको मेरा वादा है यहाँ पर जो जानकारी दी गई है उसको पहले मेने खुद चेक किया है इसलिए आप सिर्फ इस लेख को Follow करो और इच्छित जानकारी प्राप्त करो जी. How to Get UP Bhulekh Online in Hindi: सबसे पहले आपको यहाँ ( Up Bhulekh ) Click करके इस Website पर जाना है. अगर आपको Khatoni का Code मालूम है तो आप "खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखें" पर जाएँ और यदि Code मालूम नहीं है तो आपके सामने "राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने" लिखा हुआ आएगा इस पर Click करें. - अब सबसे पहले अपना "जनपद" चुनें. - फिर तहसील चुनें. - इसके बाद अपने गाँव का नाम या Code पर Click करें औ...

Bhulekh, Land Record, Khasra, Khatoni in Hindi (भूलेख की जानकारी)

आजकल के इस सरकारी जमाने में अगर किसी भी चीज को सरकारी तौर से किया जाए तो ज्यादा अच्छा रहता है। अगर बात जमीन जैसे मामलों की हो तो आपको सिक्योरिटी तभी मिलेगी जब आपके पास उसके कागज होंगे अर्थात पूरी कागजी कार्यवाही अगर आपके साथ है तो आप पूरी तरह से सुरक्षित होते है। जमीन से जुड़ी हुई कागजी कार्यवाही के मामले में Bhulekh, Khasra और Khatoni के नाम चिरपरिचित है। आज के इस पोस्ट में है इन्ही के बारे में जानेंगे और साथ में यह भी पता करेंगे की ऑनलाइन भूलेख कैसे पता लगता है। So Let's Start? What is Bhulekh in Hindi (भूलेख क्या है) भूलेख का मतलब इसके नाम के जैसा ही है यानी की 'भूमि का लेख'। अगर सरल भाषा में भू लेख का मतलब समझाया जाए तो भूलेख जमीन के कागजों को कहते हैं। भूलेख को आप सब English में Landpaper के नाम से जानते है। यानी की भारत में Landpapers को भूलेख के नाम से जानते है। भूलेख को आपमे से कई लोग भू-अभिलेख के नाम से भी जानते होंगे। भूमि का ब्योरा और लेखा जोखा ही भूलेख कहलाता है सरल भाषा में कुछ ऐसे कागजात जिनसे पता लग सके कि यह जमीन आपकी ही है अर्थात इस जमीन के मालिक आप ही हो। ...