Posts

Showing posts with the label Articls

How to write a love letter (प्रेम-पत्र कैसे लिखे) in hindi

अपने love-letter in hindi को स्पेशल फील करने के लिए आपको उसमे अच्छे words का use करना बहुत जरूरी होता है ! letter कुछ इस तरह का लिखा होना चाहिए की reader की आँखों में ख़ुशी के आसू आ जाये ! कुछ चीजे है जिनका love letter लिखते समय ध्यान रखना विशेष आवश्यक है. SENSIBLE-CONTENT हो?आप जो letter लिख रहे है वह किसी का कॉपी/पेस्ट नहीं होकर रियलिटी से भरा होना चाहिए, और उसमे पढने वाले को समझदारी भी दिखनी चाहिए क्योंकि इनके बिना letter का effect ही समाप्त हो जाता है ! जो भी बाते और चीजे पत्र में लिखी गयी है वह पढने वाले को real-feel होनी चाहिए और उसे लगना चाहिए की यह दिल से लिखा गया है. ELEMENT OF SURPRISE?अपने पत्र में अपने साथी को कंही भी किसी गिफ्ट देने का hint नहीं दे इससे उसका क्योंकि ऐसा करने से उसका CRAZE ही ख़त्म हो जाता है और आपको RESPONSE में कुछ apposite भी मिल सकता है ! कई बार पत्र के साथ कुछ गिफ्ट भेज देना सही भी माना जाता है. बहुत-ज्यादा तारीफ़ न हो?अपने पत्र में आपकी और से अपने साथी की बहुत ज्यादा तारीफ़ नहीं की गयी हो, उसकी beauty के बारे में बहुत ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर लिखना भी सही नहीं ...

India की 2020 की Top 10 Web Series in Hindi

साल 2020 तो कोरोना के साथ ही बीत गया जिसने टीवी के सारे छोटे बड़े सो भी बंद कर दिए तो बड़े पर्दे की रंगीन फिल्में भी। लेकिन इसके बावजूद भी एंटरटेनमेंट की कमी लाइफ में कोई नहीं क्योंकि इंडिया की नई वेब सीरीज जो 2020 में देखने को मिली। जी हां 2020 में ऐसी ऐसी वेब सीरीज रिलीज की गई जिससे घर में बैठकर टाइम पास नहीं हुआ और लॉकडाउन के बीच बोरियत ने हमें परेशान भी नहीं किया। 2020 की टॉप 10 इंडियन वेब सीरीज के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें आपने अब तक नहीं देखा है तो हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उन वेब सीरीज को देखने का मन जरूर बना लेंगे। चलिए बिना देरी किए शुरुआत करते हैं टॉप 10 इंडियन वेब सीरीज के साथ. 10- आश्रम:- सबसे पहले बात करते हैं नंबर 10 पर आने वाले वेब सीरीज जिसे MX Player पर बिल्कुल free देखा जा सकता है। पहली ऐसी धार्मिक web series आश्रम जिसने लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली। इस वेब सीरीज में जहां एक तरफ धर्म के नाम पर पाखंड देखने को मिलता है वहीं दूसरी तरफ धर्म किस तरह से बड़े अधिकारियों को पैसों के दम पर अपने अंगूठे के नीचे दबा कर रखता है यह भी इस वेब सीरीज मे...