Birth Certificate Application in Hindi - जन्म प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन पत्र?
इस पोस्ट में हम आपको दो चीजें उपलब्द करवा रहे है सबसे पहला तो Birth certificate (जन्म प्रमाण-पत्र) प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र (Application format) और दूसरा Birth certificate का PDF जिसे आप निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है. पीडीऍफ़ में जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन पत्र के साथ प्रमाण पत्र का खाली फॉर्मेट भी उपलब्ध है जिसे आप Download करके प्रिंट निकल कर उपयोग में ले सकते है. Birth Certificate Application Format in Hindi: श्री मान तहसीलदार साहब जयपुर विषय :- संलग्न शपथ पत्र तस्दीक कर लौटाने बाबत ! श्री मानजी, सदर निवेदन है की मुझे प्रार्थी श्री......................................................................................ने दिनांक......................................को.........................पर एक जीवित पुत्र/पुत्री नामत:............................................. को जन्म दिया ! जिसका की मैं जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहता हूँ ! अत: श्री मानजी से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन है की प्रार्थना पत्र के साथ सलग्न शपथ पत्र को तस्दीक कर लौटाने की कृपा करें !