Character Certificate Application in Hindi - चरित्र प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र?
इस पोस्ट हम आपको बताएँगे की जब आपको चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है तो अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को चरित्र-संबधी प्रमाण पत्र के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें या Character Certificate के लिए Application और Letter कैसे लिखें Hindi Language भाषा में तो चलिए शुरू करते है. Note : इस Application format में मेने अपनी जानकारी और प्रमाण पत्र की आवश्यकता भरी भरी है ! आप अपनी जानकारी को कारण इसमें भरें उसके बाद ही इसे अपने प्रधानाचार्य जी को दें? सेवामें, श्री मान प्रधानाचार्य जी, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय (यहाँ अपने School का नाम भरें) दौसा (यहाँ अपने शहर या गाँव का नाम भरें जहाँ आपकी स्कूल है) मान्यवर, सविनय निवेदन है की मैंने आपके विधालय से सन 1991 ई. में सीनियर सेकेंडरी परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की थी ! अब मैंने कंप्यूटर का कोर्स कर लिया है ! मुझे एक संस्था में नौकरी मिल रह है ! जिस कारण मुझे दो विशिष्ट व्यक्तियों से चरित्र संबधी प्रमाण पत्र लेकर जमा कराने है ! अत: आप से विनम्र प्रार्थना है की मुझे चरित्र संबधी प्रमाण पत्र प्रदान करने की क्रपा करें ! मैं क्रिकेट का अच्छा खिल...