Application for Electricity Meter Change in Hindi (बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन)
आवेदन पत्र एक ऐसी चीज है जिसकी मदद से हम अपने कई सारे काम कर सकते हैं। अगर आपको अच्छी तरह से आवेदन पत्र लिखना आता है तो आप का काम जल्दी होता है और सरलता से आपका आवेदन कम समय में ही स्वीकार कर लिया जाता है। आवेदन पत्र लिखने के लिए कभी सारी बातों का ध्यान रखना होता है अगर आपके आवेदन पत्र में गलती होती है तो हो सकता है उसे पढ़ने वाला संतुष्ट ना हो। आज के इस पोस्ट में हम बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन (Application for Electricity Meter Change in Hindi) के बारे में बने जा रहे है। इस पोस्ट में हम तीन तरह के आवेदन पत्र आप के सामने रखेंगे जिससे कि आपको अपने बिजली के मीटर से जुड़े हुए किसी भी तरह के आवेदन पत्र लिखने में दिक्कत ना हो। आइए सबसे पहले हम हमारे तीन तरह के पत्र देखते हैं। 1) बिल ज्यादा होने के कारण आवेदन पत्र : सेवा में, विद्युत अधिकारी महोदय बिजली विभाग, सवाई माधोपुर 322021, राजस्थान विषय : बिजली का मित्र बदलवाने के विषय में महोदय, मैं अक्षत जैन हूँ और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता हूँ। मेरा आपको आवेदन पत्र लिखने का कारण मेरे घर पर अचानक से बढ़ा बिजली का बिल है। दरअ