Letter to father for money - पिताजी से रूपये मंगवाने हेतु पत्र?
आइये जानते हैं, पिताजी से रूपये मंगवाने को प्रार्थना-पत्र (letter to father for money in hindi) कैसे लिखा जाता है? यदि आप अपने घर से बाहर रहकर पढाई कर रहे है और यदि आपके पास पैसे ख़त्म हो गए है तो अपने पिता जी को रुपये भेजने के लिए कैसे पत्र लिखें इसकी पूरी जानकारी और Format/example यहाँ दिया हुआ है.
पिताजी से रूपये मंगवाने के लिए पत्र?
सर्वोदय विधालय
चंडीगढ़
दिनांक-5 मार्च, 2018
पूज्यनीय पिताजी,
सादर चरण स्पर्श,
आपको यह जानकार अत्यंत ख़ुशी होगी की में सांतवी कक्षा में अच्छे अंको से पास हो गया हु ! अब मुझे आठवी कक्षा की कॉपिया और किताबे खरीदनी है तथा नए कपडे भी सिलवाने है ! इसके लिए मुझे रुपयों की आवश्यकता पड़ेगी ! इसके अलावा हमारे अध्यापको ने निश्चय किया है की नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले एक पर्वतीय प्रदेश मनाली की यात्रा की जाए ! इसके लिए हर छात्र से 500 रूपये लिए जायेंगे ! अत: आप उक्त पर्वतीय प्रदेश की यात्रा की अनुमति के साथ 800 रूपये भेजकर मुझे अनुग्रहित करे !
माताजी को प्रणाम ! छोटी बहिन नीलम को प्यार
आपका आज्ञाकारी पुत्र
अनुज सिंह
दिनांक-5 मार्च, 2018
पूज्यनीय पिताजी,
सादर चरण स्पर्श,
आपको यह जानकार अत्यंत ख़ुशी होगी की में सांतवी कक्षा में अच्छे अंको से पास हो गया हु ! अब मुझे आठवी कक्षा की कॉपिया और किताबे खरीदनी है तथा नए कपडे भी सिलवाने है ! इसके लिए मुझे रुपयों की आवश्यकता पड़ेगी ! इसके अलावा हमारे अध्यापको ने निश्चय किया है की नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले एक पर्वतीय प्रदेश मनाली की यात्रा की जाए ! इसके लिए हर छात्र से 500 रूपये लिए जायेंगे ! अत: आप उक्त पर्वतीय प्रदेश की यात्रा की अनुमति के साथ 800 रूपये भेजकर मुझे अनुग्रहित करे !
माताजी को प्रणाम ! छोटी बहिन नीलम को प्यार
आपका आज्ञाकारी पुत्र
अनुज सिंह
संबधित अन्य जानकारी:
- प्रेम पत्र
- आभार पत्र?
- स्वीकृति पत्र?
- चरित्र प्रमाण पत्र?
- इस्तीफ़ा/ त्यागपत्र?
- घोषणा पत्र कैसे लिखे
- छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र?
- राशन कार्ड आवेदन पत्र?
- नगर निगम को प्रार्थना पत्र?
- फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
- जन्म प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन पत्र?
- मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र?
- चरित्र प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र?
- बिजली विभाग को शिकायत पत्र
- सूचना का अधिकार आवेदन पत्र
- जुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
- पालनहार योजनान्तर्गत आवेदन पत्र?
- उत्तराधिकार प्रमाण पत्र आवेदन पत्र?
- अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने बाबत?
Comments
Post a Comment