बिजली विभाग को शिकायत पत्र - Electricity complaint?
letter of electricity complaint in hindi (बिजली विभाग को शिकायत पत्र) कैसे लिखें या इसका format अगर आपको चाहिए तो आप बिलकुल सही जगह पर आइये है तो चलिए निचे आपके उपयोग की जानकारी दे दी गई है.
श्रीमान सम्पादक महोदय ,
दैनिक अमर उजाला
आगरा !
महोदय,
आपका सर्वप्रिय समाचारपत्र आज जनता की धड़कन बन चूका है ! सभी वर्ग के लोगो को इसके आगमन की प्रतीक्षा रहती है ! यह जनता की असुविधाओ को दूर कर अधिकारी वर्ग को सचेत रखता है ! आज में इसके माध्यम से बिजली अधिकारियो का ध्यान बिजली की कमी से उत्पन्न संकट की और दिलाना चाहता हु. बिजली आज के युग में हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गयी है ! इसकी नित्य कटौती से भारी परेशानी हो रही है ! इस भयंकर गर्मी में बिजली की कमी से जीना दूभर हो रहा है वही परीक्षा के दिन होने से इसकी आँख-मिचौली छात्रों के जीवन के लिए अभिशाप बन रही है ! इससे ओधोगिक संकट भी बढ़ रहा है ! बिजली विभाग कभी धनाढ्य वर्ग से वातानुकूलित न चलाने की अपील करता है तो कभी क्षेत्रवार कुछ घंटो के लिए बिजली कटौती की घोषणा ! इस सम्बन्ध में मेरा सुझाव है की स्वीकृत भार से अधिक वाली इकाइयों पर अंकुश रखकर इस समस्या का समाधान किया जा सकता है
सधन्यवाद,
भवदीय
समस्त क्षेत्रीय बजाजा कमेटी
दिनांक.5-2-2018.........
सम्पादक को बिजली संकट की समस्या से अवगत करते हुए पत्र?
प्रतिष्ठामें,श्रीमान सम्पादक महोदय ,
दैनिक अमर उजाला
आगरा !
महोदय,
आपका सर्वप्रिय समाचारपत्र आज जनता की धड़कन बन चूका है ! सभी वर्ग के लोगो को इसके आगमन की प्रतीक्षा रहती है ! यह जनता की असुविधाओ को दूर कर अधिकारी वर्ग को सचेत रखता है ! आज में इसके माध्यम से बिजली अधिकारियो का ध्यान बिजली की कमी से उत्पन्न संकट की और दिलाना चाहता हु. बिजली आज के युग में हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गयी है ! इसकी नित्य कटौती से भारी परेशानी हो रही है ! इस भयंकर गर्मी में बिजली की कमी से जीना दूभर हो रहा है वही परीक्षा के दिन होने से इसकी आँख-मिचौली छात्रों के जीवन के लिए अभिशाप बन रही है ! इससे ओधोगिक संकट भी बढ़ रहा है ! बिजली विभाग कभी धनाढ्य वर्ग से वातानुकूलित न चलाने की अपील करता है तो कभी क्षेत्रवार कुछ घंटो के लिए बिजली कटौती की घोषणा ! इस सम्बन्ध में मेरा सुझाव है की स्वीकृत भार से अधिक वाली इकाइयों पर अंकुश रखकर इस समस्या का समाधान किया जा सकता है
सधन्यवाद,
भवदीय
समस्त क्षेत्रीय बजाजा कमेटी
दिनांक.5-2-2018.........
संबधित अन्य पत्र?
- प्रेम पत्र
- आभार पत्र?
- स्वीकृति पत्र?
- चरित्र प्रमाण पत्र?
- इस्तीफ़ा/ त्यागपत्र?
- घोषणा पत्र कैसे लिखे
- छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र?
- राशन कार्ड आवेदन पत्र?
- नगर निगम को प्रार्थना पत्र?
- फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
- जन्म प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन पत्र?
- मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र?
- चरित्र प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र?
- बिजली विभाग को शिकायत पत्र
- सूचना का अधिकार आवेदन पत्र
- जुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
- पालनहार योजनान्तर्गत आवेदन पत्र?
- उत्तराधिकार प्रमाण पत्र आवेदन पत्र?
- अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने बाबत?
Comments
Post a Comment