Acknowledgement (receipt) letter in hindi - आभार पत्र?
How to write "acknowledgment-letter (आभार पत्र कैसे लिखें)?
इसे receipt letter भी कहा जाता है ! यह letter भी फॉर्मल और short होता है जो मुख्य रूप से legal purpose से use किया जाता है ! इससे आपको सामने वाली फर्म या company का opinion भी पता चलता है ! और इन letters से उनका आपस में trust भी बढ़ता है ! इसका reply पॉइंट टू पॉइंट और बहुत ही polite answer देना होता है ! इस तरह यह letter आपके action लेने की एक simple fact की process है ! यह business में आपके relation में भी improve करता है !Example of acknowledgment letter?
from.........
............
................
date.......
To
........
...........
Sub:- Resume receipt or acknowledgment letter.
dear, सर/mam
हमे प्रसन्नता है की आपने हमारी company और इसकी services में interest दिखाया है !
हमारा यह letter आपको उसी से related भेजा गया है ! हमारी company द्वारा candidate की लगातार short-listing की process की जा रही है ! हम अपनी requirement के according उनकी quality test और qualification को भी balance कर रहे है.
review के इस process में कुछ समय लगेगा इसके लिए हम सभी candidate के patience की प्रशंसा करते है ! इसके बाद जल्दी ही हम अपने descision से सभी candidate को notification दे देंगे ! इसके बाद भी अगले दो महीने तक हम आपका resume record में रखेंगे जिससे आवश्यकता पड़ने पर आपकी quality service ली जा सके.
आपके द्वारा हमे दिए गए समय के लिए धन्यवाद,
हम आपके सभी field में success की कामना रखते है !
manu teleperformance (संस्था का नाम)
आपका अपना,
नाम और हस्ताक्षर
अन्य उपयोगी जानकारी:
- प्रेम पत्र
- आभार पत्र?
- स्वीकृति पत्र?
- चरित्र प्रमाण पत्र?
- इस्तीफ़ा/ त्यागपत्र?
- घोषणा पत्र कैसे लिखे
- छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र?
- राशन कार्ड आवेदन पत्र?
- नगर निगम को प्रार्थना पत्र?
- फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
- जन्म प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन पत्र?
- मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र?
- चरित्र प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र?
- बिजली विभाग को शिकायत पत्र
- सूचना का अधिकार आवेदन पत्र
- जुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
- पालनहार योजनान्तर्गत आवेदन पत्र?
- उत्तराधिकार प्रमाण पत्र आवेदन पत्र?
- अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने बाबत?
Comments
Post a Comment