Letter for Municipal Corporation in Hindi - नगर निगम को प्रार्थना पत्र?

इस पोस्ट में हम नगर पालिका के प्रधान को मुहल्ले की सफाई ठीक ढंग से न होने की शिकयत करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र (Application letter to municipal) लिखना सीखेंगे. यह बहुत ही उपयोगी है यदि आपके मुहल्ले में साफ़ सफाई ठीक ढंग से नहीं हो रही है तो आप भी इसमें बदलाऊ करके अपने नगर पालिका के प्रधान को पत्र भेज सकते है तो चलिए शुरू करते है.
प्रतिष्ठा मैं,
प्रधान महोदय,
नगर पालिका कमेटी,
मथुरा !
श्री मान जी,
नम्र निवेदन है की हम कृष्ण नगर मुहल्ले के निवासी अपने मुहल्ले की दुर्दशा की और आपका ध्यान दिलाना चाहते है ! हमें पूर्ण विस्वास है की आप हमारी प्रार्थना की और अवश्य ध्यान देंगे ! हमारे मुहल्ले में सफाई का कोई प्रबंध नहीं है ! लगता है की इस मुहल्ले में कोई सफाई कर्मचारी ही नियुक्त नहीं है ! यदि नियुक्त है तो वह कभी सफाई करने के लिए उधर आता ही नहीं है ! इसका परिणाम यह है की घरों की गंदगी गली में इकट्टा होती जाती है ! उनकी सफाई ही नहीं हो सकती और सफाई न होने के कारण उनमे कूड़ा-कर्कट फंसा रहता है जिससे गन्दा पानी नालियों से निकलकर गली में इधर-उधर इकट्टा हो जाता है जो मच्छर और मक्खियों को पैदा करता है ! इस कारण न दिन को चैन है न रात को आराम है ! इतनी बदबू उठती है की नाक पर रुमाल रखे बिना आना-जाना कठिन है ! स्थान-स्थान पर लगे गंदगी के मीनार गली में आने वाले प्रत्येक का स्वागत करते है ! मुहल्ले में बिमारियों ने भी अपने पैर ज़माने शुरू कर दिये है ! इससे किसी छुत के भयानक रोग फेलने का डर है ! आशा है आप हमारी प्रार्थना पर ध्यानपूर्वक विचार करके हमारे इस कष्ट को दूर करने की कोशिश करेंगे.
हम है आपके अपने
मोहल्ला कृष्णा नागर के निवासी
दिनांक 10/8/2013

Application-letter संबधित अन्य लेख:

Comments

Popular Posts

Final Number निकालने का Best तरीका | Final Ank Ki Best Theory???

Matka Ank Nikalne Ka Best Formula | हर दिन एक अचूक अंक कैसे ले सकते है???

Satta Matka की Tips and Tricks में जाने Date Fix Jodi कैसे निकलती है

Matka Number Formula ! Matka Calculation Tips and Tricks???