Character Certificate Application in Hindi - चरित्र प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र?

इस पोस्ट हम आपको बताएँगे की जब आपको चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है तो अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को चरित्र-संबधी प्रमाण पत्र के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें या Character Certificate के लिए Application और Letter कैसे लिखें Hindi Language भाषा में तो चलिए शुरू करते है.
Note : इस Application format में मेने अपनी जानकारी और प्रमाण पत्र की आवश्यकता भरी भरी है ! आप अपनी जानकारी को कारण इसमें भरें उसके बाद ही इसे अपने प्रधानाचार्य जी को दें?
सेवामें,
श्री मान प्रधानाचार्य जी,
राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय (यहाँ अपने School का नाम भरें)
दौसा (यहाँ अपने शहर या गाँव का नाम भरें जहाँ आपकी स्कूल है)
मान्यवर,
सविनय निवेदन है की मैंने आपके विधालय से सन 1991 ई. में सीनियर सेकेंडरी परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की थी ! अब मैंने कंप्यूटर का कोर्स कर लिया है ! मुझे एक संस्था में नौकरी मिल रह है ! जिस कारण मुझे दो विशिष्ट व्यक्तियों से चरित्र संबधी प्रमाण पत्र लेकर जमा कराने है ! अत: आप से विनम्र प्रार्थना है की मुझे चरित्र संबधी प्रमाण पत्र प्रदान करने की क्रपा करें !
मैं क्रिकेट का अच्छा खिलाडी माना जाता था ! मैं विधालय में सदेव कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासन पालक रहा था ! इनके अलावा मैं विधालय के सभी उत्सवों, कार्य-कलापों और खेलकूद में उत्साह के साथ भाग लेता रहा था!
आशा है की आप उपयुक्त कारणों को द्रष्टि में रखते हुए, मुझे यथाशीघ्र चरित्र संबधी प्रमाणपत्र देकर क्रतार्थ करेंगे?
धन्यवाद सहित,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
रोहन गुप्ता
कक्षा 9
दिनांक 07/08/2014

Hindi Application/Letter संबधित अन्य लेख:

Comments

Popular Posts

Final Number निकालने का Best तरीका | Final Ank Ki Best Theory???

Satta Matka की Tips and Tricks में जाने Date Fix Jodi कैसे निकलती है

Matka Ank Nikalne Ka Best Formula | हर दिन एक अचूक अंक कैसे ले सकते है???

Matka Number Formula ! Matka Calculation Tips and Tricks???