Application for Succession Certificate - उत्तराधिकार प्रमाण पत्र आवेदन पत्र?
इस पोस्ट में हम जानेंगे उत्तराधिकार प्रमाण पत्र (Succession Certificate) के लिए अपने ग्राम पंचायत के सरपंच को प्रार्थना पत्र/आवेदन पत्र (Application letter in Hindi) कैसे लिखा लिखा जाता है ! यहाँ आप अपनी पूरी जानकारी भरने के बाद ही इसे अपने सरपंच को देवें. तो चलिए शुरू करते है.
सेवामें,
श्री मान सरपंच महोदय,
ग्राम पंचायत निमोला, पं.स. टोंक !
विषय:- उत्तराधिकारी/वारिशनामा प्रमाण पत्र जारी करवाने बावत!
महोदय,
उपरोक्त विषयान्तगर्त अनुरोध है की मैं प्रार्थी जिसके पिताजी/माताजी/दादाजी/दादीजी/चाचाजी/चाचीजी या..................................की मौत होने के उपरांत उनके उत्तराधिकार हेतु वरिशनामा/कुर्सीनमा की आवश्यकता है जिसके वारिशान का विवरण इस प्रकार है:-
स्व. श्री/श्रीमती.....................................पुत्र/पत्नी श्री......................................जाती........................निवासी............................
........मौत दिनांक.................?
चूँकि दिवंगत व्यक्ति आपकी ग्राम पंचायत क्षेत्र का मूल निवासी था, अत: अनुरोध है की उसके उत्तराधिकारी स्पष्टीकरण हेतु कुर्सीनामा जरी करने की कृपा करें !
दिनांक................ हस्ताक्षर प्रार्थी
नाम:-
पिता/पति का नाम:-
जाती:-
निवासी:-
फोन न:-
सेवामें,
श्री मान सरपंच महोदय,
ग्राम पंचायत निमोला, पं.स. टोंक !
विषय:- उत्तराधिकारी/वारिशनामा प्रमाण पत्र जारी करवाने बावत!
महोदय,
उपरोक्त विषयान्तगर्त अनुरोध है की मैं प्रार्थी जिसके पिताजी/माताजी/दादाजी/दादीजी/चाचाजी/चाचीजी या..................................की मौत होने के उपरांत उनके उत्तराधिकार हेतु वरिशनामा/कुर्सीनमा की आवश्यकता है जिसके वारिशान का विवरण इस प्रकार है:-
स्व. श्री/श्रीमती.....................................पुत्र/पत्नी श्री......................................जाती........................निवासी............................
........मौत दिनांक.................?
चूँकि दिवंगत व्यक्ति आपकी ग्राम पंचायत क्षेत्र का मूल निवासी था, अत: अनुरोध है की उसके उत्तराधिकारी स्पष्टीकरण हेतु कुर्सीनामा जरी करने की कृपा करें !
दिनांक................ हस्ताक्षर प्रार्थी
नाम:-
पिता/पति का नाम:-
जाती:-
निवासी:-
फोन न:-
Application Letter संबधित अन्य लेख:
- प्रेम पत्र
- आभार पत्र?
- स्वीकृति पत्र?
- चरित्र प्रमाण पत्र?
- इस्तीफ़ा/ त्यागपत्र?
- घोषणा पत्र कैसे लिखे
- छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र?
- राशन कार्ड आवेदन पत्र?
- नगर निगम को प्रार्थना पत्र?
- फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
- जन्म प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन पत्र?
- मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र?
- चरित्र प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र?
- बिजली विभाग को शिकायत पत्र
- सूचना का अधिकार आवेदन पत्र
- जुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र?
- पालनहार योजनान्तर्गत आवेदन पत्र?
- उत्तराधिकार प्रमाण पत्र आवेदन पत्र?
- अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने बाबत?
Comments
Post a Comment